नई दिल्ली: नगालैंड की सभी राजनीतिक पार्टियों ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार कर दिया है। राजधानी कोहिमा में हुई राजनीतिक दलों की बैठक में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का फैसला हुआ। सोमवार को नागालैंड ट्राइबल होहो और नागरिक संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच हुई बैठक के बाद यह फैसला किया गया। बैठक के बाद 11 राजनीतिक दलों की ओर से हस्ताक्षरित साझा घोषणापत्र में कहा गया है कि आम लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टिकट नहीं बांटने और परचा दाखिल नहीं करने का फैसला किया गया है।
कर्नाटक के बेलागावी में गुरुवार (25 जनवरी) की रात प्रकाश थिएटर के बाहर उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फोड़ दिया। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सिनेमाहॉल के भीतर फिल्म देख रहे लोगों में दहशत फैल गई। पेट्रोल बम धमाके की आवाज सुनकर लोग फौरन बाहर की तरफ भागे तो देखा आग की लपटें उठ रही थीं और भारी भीड़ अफरा-तफरी के बीच उसे देख रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ जांच कर रही है और फिलहाल इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म पद्मावत के विरोध स्वरूप उपद्रवियों ने इस हमले को अंजाम दिया। घटना के वक्त रात के साढ़े नौ बज रहे थे।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ आज पूरे देशभर में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की स्क्रीनिंग 23 जनवरी को थी, जिसमें कुछ पत्रकार, फिल्म कास्ट और क्रू शामिल हुए थे। फिल्म को देखने के बाद लोगों ने फिल्म को शानदार बताया। फिल्म समीक्षकों ने फिल्म ‘पद्मावत’ में एक्टर रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ की और बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस दीपिका कपूर की कमेस्ट्री की तारीफ हो रही।
भारत निवेश के लिहाज से पांचवां सबसे आकर्षक बाजार बन गया है। भारत ने इस सूची में एक स्थान की छलांग लगाई है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर व्यापार आशावाद भी उच्च स्तर पर है। हालांकि, दुनियाभर के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए साइबर सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय है। वैश्विक परामर्श प्रदाता कंपनी पीडब्ल्यूसी द्वारा सीईओ के बीच किए गए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। सर्वेक्षण के मुताबिक 2018 में भारत जापान को पछाड़कर पांचवा सबसे आकर्षक बाजार बन गया है। 2017 में भारत छठे स्थान पर था।
हैदराबाद: मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रिपल तलाक़ के मुद्दे पर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को ताना मारा है. ओवैसी का कहना है कि महिलाओं को न्याय दिलाने सम्बन्धी बात महज एक बहाना है, असल में उनका निशाना शरीयत है. आपको बता दें कि "शरीयत" एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है शरिया कानून या इस्लामी कानून.
नई दिल्लीः संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' विरोध में किए जाने वाला राजपूत महिलाओं का सामूहिक 'जौहर' अब स्थगित हो गया है. राजपूत महिलाओं ने इस फिल्म के विरोध में 24 जनवरी को चित्तौड़गढ़ किले में सामूहिक जौहर करने का ऐलान किया था. लेकिन अब उन्होंने अपने इस कदम को वापस लेते हुए कहा है कि सभी राजपूत महिलाएं अब राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग करेंगी. आपको बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में राजपूत महिलाएं सामने आईं थीं और श्रीराजपूत करणी सेना के प्रमुख महिपाल मकराना ने कहा था कि 24 जनवरी को राजपूत महिलाएं चित्तौड़गढ़ में जौहर करेंगी. उन्होंने यह तक बताया था कि अभी तक जौहर के लिए 1826 महिलाएं राजी हुई हैं. ये जौहर फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ की सर्व समाज समिति और श्रीराजपूत करणी सेना कराएगी.
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 14 के चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा की संपत्तिया उइके के राज्यसभा सांसद चुने जाने की वजह से यह सीट खाली हुई थी.
जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 14 के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्यारी बाई गोठरिया ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार को 3200 से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी. भाजपा के लिए यह चुनाव काफी प्रतिष्ठा का चुनाव बना हुआ था.
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पदमावत के प्रदर्शन पर चार राज्यों में रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्टे कर दिया है। इससे राजस्थान समेत चारों राज्य सरकारों को करारा झटका लगा है। इस नये घटनाक्रम के बाद पदमावत पर एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है। फिल्म को लेकर राजपूत समाज का गुस्सा अब चरम पर है उसका कहना है कि फिल्म प्रदर्शित हुइ तो बहुत बडा नुकसान होगा। दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अध्ययन के बाद कानूनी राय लेकर आगे का रास्ता अपनाया जाएगा। फिल्म पदमावत को लेकर अब राजपूत समाज उग्र तेवरों के साथ सामने आने की तैयारी में लग गया। सुप्रीम कोर्ट के गुरूवार के आदेश के बाद तो इसके विरोधियों के साथ ही सरकार की गतिविधियों में तेजी आ गई।
इसरो ने आंध प्रदेश में श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी40 रॉकेट से भारत की कार्टोसैट-2 श्रृंखला का मौसम उपग्रह और 29 अन्य उपग्रहों का आज सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष में एक और ऊंची छलांग लगाते हुए आज श्रीहरिकोटा के के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-40 सी के जरिये पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काटरेसैट-2 सहित 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया जिसके साथ ही इसरो निर्मित उपग्रहों के प्रक्षेपण का शतक पूरा हो गया.
वॉशिंगटन: अमेरिका में भारतीय मूल के निवेश बैंकर ने कनेक्टिकट में प्रतिनिधि सभा के लिये कांग्रेस की एक सीट पर चुनाव लड़ने की अपनी योजना की घोषणा की है. हैरी अरोड़ा (48) डेमोक्रेटिक पार्टी के मौजूदा सांसद जिम हिमेस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे जो जनवरी 2009 से चौथी कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.